एप्पल (Apple) लंबे समय से चीन पर अपनी मैन्युफैक्चरिंग डिपेंडेंसी कम करने की कोशिश कर रहा था, और अब इसका बड़ा फायदा कंपनी को मिलने जा रहा है।
नए रिपोर्ट्स के मुताबिक, iPhone 17 सीरीज़ की मैन्युफैक्चरिंग भारत में शुरुआत से ही होगी, और यह वही फोन होंगे जो अमेरिका में बेचे जाएंगे। खास बात यह है कि प्रोडक्शन पहले ही शुरू हो चुका है, जबकि फोन का लॉन्च सितंबर की शुरुआत में होने की संभावना है।

📱 भारत से बने iPhone जाएंगे अमेरिका
अमेरिकी सरकार ने चीन में बने प्रोडक्ट्स पर नए टैरिफ लगाए हैं, जिन्हें बचाने के लिए एप्पल ने भारत को अपनी मैन्युफैक्चरिंग हब बना लिया है। कंपनी ने भारत में 5 फैक्ट्रियों में iPhone प्रोडक्शन बढ़ाया है। इनमें से दो हाल ही में टाटा ग्रुप और फॉक्सकॉन ने शुरू की हैं। दिलचस्प बात यह है कि भारत में एप्पल की iPhone मैन्युफैक्चरिंग में टाटा ग्रुप की हिस्सेदारी अब करीब 50% हो जाएगी।
Also Read Realme P4 5G सीरीज़ लॉन्च से पहले बड़ा खुलासा: 50MP कैमरा, 7,000mAh बैटरी और दमदार फीचर्स
📊 भारत से एक्सपोर्ट का रिकॉर्ड
यह पहली बार होगा जब नए iPhone मॉडल्स लॉन्च से ही सीधे अमेरिका को भारत से भेजे जाएंगे। सिर्फ अप्रैल से जुलाई 2025 के बीच भारत से iPhone एक्सपोर्ट का वैल्यू 7.5 बिलियन डॉलर तक पहुंच चुका है।
एप्पल ने सबसे पहले 2017 में भारत में iPhone SE असेंबल करना शुरू किया था और 2021 में बड़े स्तर पर प्रोडक्शन शुरू हुआ। अब कंपनी 2026 की शुरुआत में iPhone 17e भी भारत से ही अमेरिका एक्सपोर्ट करेगी।
👉 यानी इस बार जब अमेरिका में iPhone 17 लॉन्च होगा, तो वह पूरी तरह से Made in India होगा।
SRC- GSMARENA