Bigg Boss 19 Nominations: सलमान खान का पॉपुलर शो Bigg Boss 19 इस हफ्ते और भी दिलचस्प हो गया है. नॉमिनेशन टास्क के बाद कुल 7 कंटेस्टेंट्स एलिमिनेशन के लिए खड़े हुए हैं. इनमें गौरव खन्ना और तान्या मित्तल जैसे बड़े नाम भी शामिल हैं.
पिछले हफ्ते का ट्विस्ट
पिछले एपिसोड में घरवालों ने मिलकर फरहाना भट्ट को बाहर कर दिया था. लेकिन बिग बॉस ने गेम में ट्विस्ट डालते हुए फरहाना को सीक्रेट रूम में भेज दिया. घरवालों को इस बात की कोई खबर नहीं है.
नॉमिनेशन टास्क से बढ़ा हंगामा
मंगलवार रात के एपिसोड में बिग बॉस ने सभी से कहा कि दो ऐसे नाम बताएं जो घर में रहने लायक नहीं हैं. इस दौरान खूब बहस और ड्रामा हुआ. आखिरकार सात लोगों का नाम सामने आया.
नॉमिनेट हुए ये 7 कंटेस्टेंट
- नीलम गिरी (सबसे ज्यादा 8 वोट मिले)
- गौरव खन्ना
- ज़ीशान कादरी
- अभिषेक बजाज
- प्रणीत मोरे
- तान्या मित्तल (7 वोट मिले)
- नतालिया जानोसेक
घरवालों का मानना है कि नीलम और तान्या गेम में असली नहीं लगतीं और सिर्फ दिखावा कर रही हैं.
आगे क्या होगा?
अब देखना होगा कि इस हफ्ते घर से बाहर कौन जाएगा. क्या नीलम गिरी और तान्या मित्तल अपनी स्ट्रैटेजी बदलकर बच पाएंगी? या फिर घरवाले उन्हें बाहर का रास्ता दिखा देंगे?
फ़ॉलो करते रहें LiveKhabri पर ताकि मिलते रहें|
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19 का नया प्रोमो: Tanya Mittal ने खेला ‘Victim Card’? | देखें पूरी डिटेल
SRC-Patrika