भोजपुरी फिल्मों के स्टार पवन सिंह एक बार फिर विवादों में हैं। हाल ही में लखनऊ में हुए एक इवेंट में उन्होंने स्टेज पर एक्ट्रेस अंजली राघव की कमर को बिना उनकी अनुमति के छुआ। अंजली ने इसे लेकर नाराज़गी जताई और साफ कह दिया कि अब वह भोजपुरी इंडस्ट्री में काम नहीं करेंगी। मामला बढ़ता देख पवन सिंह को माफी मांगनी पड़ी।
पवन सिंह ने मांगी माफी

पवन सिंह ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा,
“अंजली जी, व्यस्त शेड्यूल की वजह से मैं आपका लाइव नहीं देख पाया। जब मुझे इस बात की जानकारी हुई तो मुझे बहुत बुरा लगा। मेरा आपके प्रति कोई गलत इरादा नहीं था क्योंकि हम कलाकार हैं। फिर भी अगर आपको मेरे व्यवहार से तकलीफ हुई हो तो मैं क्षमा प्रार्थी हूं।”
अंजली राघव ने क्यों छोड़ी भोजपुरी इंडस्ट्री?
अंजली ने इंस्टाग्राम पर वीडियो डालकर अपनी आपबीती सुनाई। उन्होंने कहा:
“दो दिन से मैं बहुत परेशान हूं। क्या आपको लगता है कि मुझे पब्लिक में ऐसे छुए जाने पर अच्छा लगा होगा? जब मैंने बाद में अपनी टीम से पूछा कि कमर पर कुछ लगा था क्या, तो उन्होंने कहा कि वहां कुछ भी नहीं था। यह जानकर मुझे बहुत बुरा लगा, गुस्सा आया और रोना भी आया। लेकिन मैं वहां क्या करती? क्योंकि वहां सब लोग उन्हें भगवान कहकर उनके पैरों में गिर रहे थे।”
अंजली ने आगे कहा:
“किसी भी लड़की को बिना उसकी अनुमति के छूना बहुत गलत है। अगर ये हरियाणा में हुआ होता, तो मुझे जवाब देने की ज़रूरत ही नहीं पड़ती, जनता खुद जवाब दे देती। लेकिन यह लखनऊ में हुआ। इसलिए मैंने तय किया है कि अब मैं भोजपुरी इंडस्ट्री में काम नहीं करूंगी।”
Also Read अमेरिका की अदालत ने ट्रंप के टैरिफ को बताया गैरकानूनी, लेकिन भारत पर 50% ड्यूटी फिलहाल बरकरार
इवेंट और गाने का प्रमोशन
यह पूरा विवाद पवन सिंह के हाल ही में रिलीज़ हुए गाने ‘सैयाँ सेवा करे’ के प्रमोशनल इवेंट के दौरान हुआ था, जिसमें अंजली भी फीचर करती हैं।
पत्नी ने भी लगाए गंभीर आरोप
इसी बीच पवन सिंह की दूसरी पत्नी ज्योति सिंह ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि पवन महीनों से उनकी अनदेखी कर रहे हैं और उन्हें इतना आहत किया है कि उन्होंने ‘आत्मदाह’ तक की धमकी दे दी।
पवन सिंह का करियर
पवन सिंह भोजपुरी के बड़े स्टार हैं। उन्होंने प्रतिज्ञा (2008), सत्या (2017), क्रैक फाइटर (2019), हर हर गंगे (2023) जैसी कई फिल्मों में काम किया है। वह सिंगर भी हैं और हाल ही में फिल्म स्त्री 2 के गाने ‘आयी नई’ और सुपरहिट ट्रैक ‘लगावेलु लिपस्टिक’ गा चुके हैं।
SRC- HindustanTimes