---Advertisement---

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल पर भड़के ज़ीशान और बेसिर, फैंस ने किया सपोर्ट

By Sonam

Published On:

Follow Us
तान्या
---Advertisement---
Rate this post

सलमान खान का रियलिटी शो Bigg Boss 19 लगातार चर्चा में बना हुआ है। घर के अंदर छोटे-छोटे कामों को लेकर झगड़े अब बड़े मुद्दों में बदल रहे हैं। ताज़ा एपिसोड में तान्या मित्तल, ज़ीशान क़ादरी और बेसिर अली के बीच धुआंधार लड़ाई देखने को मिली।

तान्या ने ठुकराई स्मोकिंग रूम की सफाई

प्रमो में दिखाया गया कि ज़ीशान ने तान्या से कहा कि गार्डन एरिया का स्मोकिंग रूम भी सफाई के काम में आता है। लेकिन तान्या ने साफ इनकार कर दिया। उनका कहना था कि स्मोकिंग एरिया का इस्तेमाल कुछ ही लोग करते हैं, इसलिए वह इसे कॉमन स्पेस की तरह साफ नहीं करेंगी।

बिगड़े हालात, फैंस ने किया तान्या का साथ

तान्या के इनकार पर बेसिर अली भड़क गए और कहा – “अगर सफाई नहीं करनी तो खाना भी मत खाना।” इस पर तान्या ने पलटवार करते हुए कहा कि अगर सब अपनी प्लेट धो सकते हैं तो अपने सिगरेट का कचरा भी खुद साफ करें।

ज़ीशान ने उन्हें चैलेंज दिया – “देखते हैं कब तक ऐसे टालोगी।” बहस बढ़ने पर तान्या ने भी तीखे शब्दों में जवाब दिया – “बात घुमा-फिरा कर मत करो, जिस तरह की इज़्ज़त मैं दे रही हूँ, वैसी ही दिखाओ।”

सोशल मीडिया पर तान्या ट्रेंडिंग

यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। कई फैंस ने तान्या का समर्थन किया और लिखा कि उन्होंने सही बात रखी है और अपनी बात से पीछे नहीं हटीं।

बिग बॉस 19 में बढ़ता ड्रामा

घर के अंदर यह कोई पहली बड़ी भिड़ंत नहीं है। इससे पहले बेसिर अली, फरहाना भट्ट से भिड़ चुके हैं और उनका गद्दा तक बाहर फेंक दिया था। लगातार झगड़ों और बदलते समीकरणों के बीच फैंस को आने वाले हफ्तों में और भी ज्यादा ड्रामा देखने को मिल सकता है।

👉 यह भी पढ़ें: यमुना का बढ़ता जलस्तर: घर छोड़कर कैंपों में पहुंचे परिवार, झेल रहे नई मुश्किलें

SRC-LIVE KHABRI

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment