बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने अपने पॉपुलर रेस्टोरेंट Bastian Bandra को बंद करने का ऐलान कर दिया है। यह खबर ऐसे वक्त आई है जब शिल्पा और उनके पति राज कुंद्रा पर एक बिज़नेसमैन को ₹60 करोड़ की धोखाधड़ी करने के आरोप लगे हैं।
शिल्पा का इमोशनल नोट
सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए मैसेज में शिल्पा ने लिखा,
“यह गुरुवार एक दौर का अंत होगा। हम अलविदा कहेंगे मुंबई के सबसे आइकॉनिक डेस्टिनेशन में से एक — BASTIAN BANDRA को। इस जगह ने हमें अनगिनत यादें दीं, न भूलने वाली नाइट्स दीं और शहर की नाइटलाइफ को नया रूप दिया। अब यह अपना आखिरी झुकाव ले रहा है।”

उन्होंने बताया कि बंद होने से पहले रेगुलर ग्राहकों के लिए एक फेयरवेल ईवनिंग भी रखी जाएगी।
शिल्पा ने यह भी साफ किया कि Bastian Bandra तो बंद हो रहा है लेकिन ब्रांड का दूसरा आउटलेट Bastian At The Top (कोहिनूर स्क्वायर, दादर वेस्ट की 48वीं फ्लोर पर) पहले की तरह चलता रहेगा।
₹60 करोड़ फ्रॉड केस क्या है?
रेस्टोरेंट बंद होने का ऐलान उस वक्त आया है जब मुंबई के बिज़नेसमैन दीपक कोठारी (डायरेक्टर, Lotus Capital Financial Services) ने शिल्पा और कुंद्रा पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
IANS रिपोर्ट के मुताबिक, कोठारी का दावा है कि 2015 से 2023 के बीच उन्होंने Best Deal TV Pvt Ltd (शिल्पा और कुंद्रा की कंपनी) में 60 करोड़ रुपये निवेश किए थे। कहा गया था कि पैसा बिज़नेस एक्सपैंशन में लगेगा, लेकिन आरोप है कि यह रकम पर्सनल खर्चों में उड़ाई गई।
यह शिकायत मुंबई की इकोनॉमिक ऑफेंसेज़ विंग (EOW) में दर्ज की गई है।
SRC- LiveMint
शिल्पा-राज कुंद्रा का जवाब
कपल के वकील प्रशांत पाटिल ने आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा,
“मेरे क्लाइंट्स को मीडिया के जरिए जानकारी मिली कि EOW में उनके खिलाफ केस दर्ज हुआ है। शुरुआत में ही मैं कहना चाहूंगा कि ये सभी आरोप झूठे हैं और यह एक सिविल मामला है, जिसका निपटारा NCLT मुंबई में 4 अक्टूबर 2024 को हो चुका है।”
Also Read नया GST रेट 2025: सैलून, जिम और योगा होंगे सस्ते – अब जानिए क्या-क्या होगा आपकी जेब पर हल्का बोझ
Bastian Bandra की खासियत
- 2016 में खुला यह रेस्टोरेंट शिल्पा शेट्टी और रंजीत बिंद्रा की पार्टनरशिप में शुरू हुआ था।
- 2023 में इसे बड़े स्पेस में शिफ्ट किया गया।
- सीफूड-फोकस्ड मेन्यू, मॉडर्न इंटीरियर्स और बॉलीवुड सेलेब्स की मौजूदगी की वजह से यह मुंबई का हॉटस्पॉट बना।
अब जबकि Bastian Bandra का सफर खत्म हो रहा है, ब्रांड की उम्मीदें और फोकस Bastian At The Top पर टिकी रहेंगी।