---Advertisement---

“तुम दुनिया डिज़र्व करती हो” — ऋतिक रोशन ने गर्लफ्रेंड सबा आज़ाद की फिल्म Songs of Paradise की जमकर तारीफ़ की

By Ayush

Published On:

Follow Us
---Advertisement---
Rate this post

बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन ने अपनी गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस-सिंगर सबा आज़ाद के लिए सोशल मीडिया पर दिल छू लेने वाला पोस्ट लिखा है। सबा हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म Songs of Paradise में नज़र आईं, और ऋतिक ने इंस्टाग्राम पर उनकी तारीफ़ करते हुए कहा कि उन्होंने सबा की स्ट्रगल अपनी आंखों से देखी है और वह “दुनिया की हक़दार हैं।”

ऋतिक बोले – “तुम्हें देखकर मेरा दिल भर आया”

ऋतिक ने इंस्टाग्राम पर सबा की फिल्म के कुछ स्टिल्स शेयर किए और लिखा,
“मैंने ये फिल्म कई महीने पहले इसके रफ वर्ज़न में देखी थी और उस वक्त भी यह मुझे भीतर तक छू गई थी। ज़ेबा का किरदार देखकर मेरी आंखों में आंसू आ गए थे। आज जब इस फिल्म और इसके मेकर्स की इतनी तारीफ़ हो रही है तो मेरा यकीन और भी मज़बूत हो गया है कि दुनिया में हर किसी को उसका हक़ ज़रूर मिलता है।”

उन्होंने आगे लिखा,
“तुम्हारे जैसे टैलेंटेड आर्टिस्ट को जितनी भी तारीफ़ मिल रही है, वो सब तुम्हारा हक़ है।”

SRC- HindustanTimes

सबा की स्ट्रगल पर खोला दिल

ऋतिक ने पोस्ट में सबा की मेहनत और मुश्किल सफर का ज़िक्र भी किया। उन्होंने लिखा,
“मैंने तुम्हारी स्ट्रगल देखी है, तुम्हारी हताशा, तुम्हारी बेबसी देखी है — जैसे कई टैलेंटेड आर्टिस्ट झेलते हैं, जिन्हें सिर्फ इसलिए मौके नहीं मिलते क्योंकि उनके पास ‘फॉलोअर्स’ कम होते हैं। लेकिन आज जब तुम्हें तुम्हारा हक़ मिलते देख रहा हूं, तो मुझे बहुत खुशी हो रही है। मेरे लिए ये परफॉर्मेंस टॉप 10 में है।”

आखिर में ऋतिक ने लिखा,
“तुम मेरी दुनिया हो और दुनिया की हक़दार भी। रॉक ऑन, बेबी! मेरा दिल भर आया है। आई लव यू।” ❤️

Also Read ‘बागी 4’ एडवांस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1: टाइगर श्रॉफ-संजय दत्त स्टारर ने कमाए ₹7 करोड़

Songs of Paradise में कौन-कौन?

इस फिल्म को एक्सेल एंटरटेनमेंट, एप्पल ट्री पिक्चर्स और रेनज़ू फिल्म्स ने मिलकर बनाया है। डेनिश रेनज़ू के क्रिएशन Songs of Paradise की कहानी पद्मश्री अवॉर्डी राज बेगम की जिंदगी और म्यूज़िक से प्रेरित है।

फिल्म में सबा आज़ाद के साथ सोनी राजदान, ज़ैन खान दुर्रानी, शीबा चड्ढा, ताऱुक रैना, शिशिर शर्मा और लिलेट दुबे भी अहम भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म 29 अगस्त को प्राइम वीडियो पर रिलीज़ हुई थी।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment