---Advertisement---

Bigg Boss 19: डबल एविक्शन का झटका! नताशा और नगमा बाहर, आवेज़ फूट-फूटकर रोए

By Ayush

Published On:

Follow Us
---Advertisement---
Rate this post

भारतीय टीवी के सबसे विवादित और पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 19 का ताज़ा वीकेंड का वार एपिसोड दर्शकों के लिए किसी झटके से कम नहीं रहा। इस हफ्ते वीकेंड का वार की मेज़बानी फराह खान, अक्षय कुमार और अरशद वारसी ने की।

रविवार को आए एपिसोड में फराह खान ने एक बड़ा धमाका करते हुए डबल एविक्शन का ऐलान कर दिया। सबसे कम वोट मिलने के चलते नगमा मिराजकर और नतालिया जानोशेक शो से बाहर हो गईं।


नतालिया के बाद नगमा का नाम सुनकर सब सन्न

पहले फराह खान ने नतालिया का नाम लिया। जैसे ही घरवाले उन्हें अलविदा कहने जुटे, फराह ने एक और नाम लेकर सबको हैरान कर दिया। उन्होंने ऐलान किया कि नगमा मिराजकर भी बाहर जा रही हैं। यह सुनकर घर के माहौल में सन्नाटा छा गया।


आवेज़ हुए भावुक, कहा- “ये नाइंसाफी है”

नगमा का नाम सुनते ही उनके पार्टनर आवेज़ दरबार खुद को संभाल नहीं पाए और फूट-फूटकर रो पड़े। नगमा भी आंसू रोक न सकीं। दोनों ने एक-दूसरे को गले लगाकर दिल खोलकर रोया।

आवेज़ ने भावुक होकर कहा –
“वो बहुत स्ट्रॉन्ग है और मुझे सोशल मीडिया के बारे में सबकुछ उसी ने सिखाया। मुझे तो पता भी नहीं था ये सब कैसे चलता है, मैं तो बस डांसिंग में फोकस्ड था, लेकिन उसने मुझे सिखाया।”

विदाई के वक्त आवेज़ ने नगमा से कहा –
“ये ठीक नहीं हुआ, तुम्हें एक फेयर मौका मिलना चाहिए था।”

Also Read iPhone 17 सीरीज की प्री-बुकिंग आज से शुरू: जानें कैसे खरीदें iPhone 17, Pro, Pro Max और Air


“बाहर जाकर शादी की तैयारी करूंगी”

घर से निकलते वक्त नगमा ने मुस्कुराते हुए आवेज़ को गले लगाया और उनके गाल पर किस करते हुए बोलीं –
“चलो, बाहर जाकर मैं शादी की तैयारी करती हूं।”
यह सुनकर सभी घरवाले कपल के लिए तालियां बजाने लगे।


घरवालों ने दिलासा दिया

नगमा के जाने के बाद आवेज़ बहुत टूटे हुए नज़र आए। उन्होंने बाकी कंटेस्टेंट्स से कहा कि शो नगमा के लिए सही जगह नहीं था। उनके दोस्त अभिषेक, अश्नूर, गौरव और प्रणीत ने उन्हें ढांढस बंधाया। आवेज़ ने नगमा की कुछ पर्सनल चीज़ें अपने पास रख लीं।


डबल एविक्शन से हिली गेम की नींव

इस अचानक हुए डबल एविक्शन ने घर के समीकरण पूरी तरह बदल दिए। अब शो में और ज्यादा ड्रामा और नए गेम-चेंजिंग ट्विस्ट्स देखने को मिल सकते हैं।


Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment