टीवी का सबसे चर्चित शो Bigg Boss 19 अब अपने पहले Weekend Ka Vaar तक पहुँच चुका है। सलमान खान का अंदाज़ देखने के लिए फैंस पहले से ही बेसब्र थे, लेकिन शो के लेटेस्ट प्रोमो ने सबको और ज्यादा उत्सुक कर दिया है।
प्रोमो में दिखा सरप्राइज़
नए प्रोमो में सलमान खान म्यूज़िक कंपोज़र आमाल मलिक से कहते हैं,
“जिनको आपने नेशनल टीवी पर confess किया है कि I miss you, उनको हम यहां बुला लाए हैं।”
ये सुनते ही घरवाले और दर्शक दोनों चौंक जाते हैं। इसके बाद सलमान स्टेज पर एक महिला को बुलाते हैं और कहते हैं,
“Don’t worry, come, don’t be shy, come on the stage.”
आमाल पहले तो कन्फ्यूज़ नज़र आते हैं, फिर कैमरे में एक महिला स्टेज की तरफ आती हुई दिखती है। लेकिन प्रोमो में उसका चेहरा रिवील नहीं किया गया है।
आमाल मलिक का पर्सनल लाइफ कन्फेशन
कुछ दिन पहले ही शो में आमाल मलिक ने अपने रिलेशनशिप को लेकर खुलासा किया था। उन्होंने साफ कहा था कि वे घर के बाहर किसी खास शख्स को डेट कर रहे हैं और शो के दौरान भी अपनी वफ़ादारी निभाएँगे।
आमाल ने अपनी गर्लफ्रेंड को मैसेज देते हुए कहा था:
“मुझे पता है तुम डर रही हो कि मैं यहाँ आकर कुछ गलत कर दूँगा या किसी और से जुड़ जाऊँगा। लेकिन ऐसा कुछ नहीं होगा। मैंने तुमसे वादा किया है और मैं हमेशा तुम्हारा सम्मान रखूँगा।”
“मैं तुम्हें बहुत मिस कर रहा हूँ”
आमाल ने आगे कहा था कि शो में तीन दिन रहते ही उन्हें अपनी पार्टनर की बहुत याद आ रही है।
“शायद यहां मेरा नेगेटिव साइड दिखे, लेकिन यह शो का माहौल ही ऐसा है। सच कहूँ तो मैं तुम्हें बहुत मिस कर रहा हूँ। शो से पहले सिर्फ दो बार मिल पाया था, काश हमारे पास ज्यादा वक्त होता।”
अब Weekend Ka Vaar पर होगा खुलासा
अब सबकी नज़रें Weekend Ka Vaar पर टिकी हैं, जहाँ सलमान खान आखिर ये मिस्ट्री वुमन को इंट्रोड्यूस करेंगे। क्या वह वाकई आमाल मलिक की गर्लफ्रेंड हैं या फिर कोई नया ट्विस्ट? ये देखना दिलचस्प होगा।
ये भी पढ़ें:जाह्नवी-सिद्धार्थ की Param Sundari बनाम रजनीकांत की Coolie: बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन किसने मारी बाज़ी?