---Advertisement---

हरिस रऊफ़ का भड़काऊ इशारा, इंडिया मैच में पाकिस्तानी खिलाड़ी का शर्मनाक बर्ताव

By Ayush

Published On:

Follow Us
---Advertisement---
Rate this post

एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले में भारत के खिलाफ पाकिस्तान को हार झेलनी पड़ी, लेकिन सुर्खियों में जीत की बजाय उनके तेज़ गेंदबाज़ हरिस रऊफ़ का भड़काऊ इशारा रहा। मैच के दौरान रऊफ़ ने मैदान पर ऐसा इशारा किया, जिसने भारतीय फैन्स को नाराज़ कर दिया और सोशल मीडिया पर बवाल मच गया।

‘क्रैशिंग प्लेन’ जेस्चर से बवाल

मैच के दौरान जब हरिस रऊफ़ बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे थे, तब भारतीय फैन्स ने ज़ोर-ज़ोर से “विराट कोहली, विराट कोहली” के नारे लगाए। फैन्स उन्हें 2022 टी20 वर्ल्ड कप की याद दिला रहे थे, जब विराट कोहली ने रऊफ़ को लगातार दो छक्के जड़कर मैच पलट दिया था।

शुरू में रऊफ़ ने नारे झेले, लेकिन इसके बाद उन्होंने बेहद भड़काऊ इशारा किया। उन्होंने हाथ से ‘6-0’ दिखाया और फिर हाव-भाव से लड़ाकू विमानों के गिरने का संकेत दिया। माना जा रहा है कि यह इशारा पाकिस्तान के उन दावों से जुड़ा है, जिसमें उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के बाद छह भारतीय फाइटर जेट्स गिराने की बात कही थी।

SRC- NDTV

ट्रेनिंग सेशन में भी दिखा था 6-0

सिर्फ मैच ही नहीं, इससे एक दिन पहले दुबई के ICC एकेडमी में पाकिस्तान की प्रैक्टिस के दौरान भी खिलाड़ियों ने “6-0, 6-0” चिल्लाया था। उस वक्त वे फुटबॉल खेल रहे थे, लेकिन भारतीय पत्रकारों की मौजूदगी में इस तरह का नारा लगाना इरादे पर सवाल उठाता है।

पाकिस्तान का दोहरा रवैया

पाकिस्तान और उनके कई पूर्व खिलाड़ी अक्सर कहते हैं कि खेल और राजनीति को अलग रखना चाहिए, लेकिन हरिस रऊफ़ जैसे खिलाड़ियों के मैदान पर किए गए कामकाज इस सोच से बिल्कुल उलट दिखाई देते हैं।

भारत ने दी लगातार दूसरी हार

जहां पाकिस्तान का ध्यान इशारों और विवादों पर रहा, वहीं सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत ने एशिया कप 2025 सुपर-4 में पाकिस्तान को लगातार दूसरी हार थमा दी। अब भारत और पाकिस्तान का सामना केवल तभी हो सकता है जब दोनों टीमें फाइनल में क्वालीफाई करें।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment