कोडरमा: एक दर्दनाक हादसे में 52 वर्षीय महिला मीना देवी की मौत हो गई, जब अस्पताल ले जाते वक्त बाइक सड़क पर बने गड्ढे में फिसल गई। यह हादसा मंगलवार देर रात एनएच-2 पर लखीबगी के पास हुआ।
मीना देवी को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी, जिसके बाद उनके बेटे उन्हें मोटरसाइकिल पर सदर अस्पताल लेकर जा रहे थे। बाइक चला रहे बेटे साकेत ने जैसे ही सड़क पर बने गहरे गड्ढे को पार किया, संतुलन बिगड़ गया और तीनों सड़क पर गिर पड़े। हादसे में दोनों बेटों को हल्की चोटें आईं, लेकिन मीना देवी की हालत गंभीर हो गई। अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मीना देवी, तिलैया थाना क्षेत्र के विद्यापुरी की रहने वाली थीं। हादसे के बाद शोकग्रस्त परिवार ने सड़क की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) पर आरोप लगाया कि सड़क की समय पर मरम्मत नहीं की गई।
SRC- TIMESOFINDIA
इस पर कोडरमा के उपायुक्त ऋतुराज ने कहा कि सड़क चौड़ीकरण का टेंडर फाइनल हो चुका है और जल्द ही काम शुरू होगा। उन्होंने यह भी बताया कि NHAI अधिकारियों को तुरंत गड्ढे भरने का निर्देश दिया गया है।