---Advertisement---

अमेरिका का बड़ा वार! 27 अगस्त से भारत पर 25% अतिरिक्त टैरिफ, मोदी बोले– “दबाव कितना भी हो, देश मजबूती से खड़ा रहेगा”

By Ayush

Published On:

Follow Us
---Advertisement---
Rate this post

अमेरिका ने आधिकारिक तौर पर भारत से आने वाले सामान पर 25% अतिरिक्त टैरिफ लगाने का नोटिस जारी कर दिया है। यह नए शुल्क 27 अगस्त की रात 12:01 बजे (EST) से लागू हो जाएंगे।

अमेरिका के होमलैंड सिक्योरिटी विभाग और कस्टम्स एंड बॉर्डर प्रोटेक्शन (CBP) की ओर से जारी नोटिस में कहा गया कि यह टैरिफ राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 6 अगस्त को साइन किए गए एक्जीक्यूटिव ऑर्डर 14329 के तहत लगाए गए हैं।

इस आदेश का मकसद अमेरिका को रूस सरकार से आने वाले “खतरों” से निपटाना है। इसी नीति के तहत भारत को निशाना बनाया गया क्योंकि उसने रूस से तेल की खरीद जारी रखी।

किन सामानों पर पड़ेगा असर?

नए टैरिफ भारत से आने वाले कई प्रोडक्ट्स पर लागू होंगे, जो नोटिस के साथ जारी लिस्ट में शामिल हैं। कोई भी सामान अगर डेडलाइन के बाद अमेरिका पहुंचेगा या वेयरहाउस से निकाला जाएगा, तो उस पर बढ़ा हुआ टैरिफ देना होगा।


ट्रंप का सीधा संदेश: रूस के पार्टनर्स सावधान

राष्ट्रपति ट्रंप ने यह भी संकेत दिया है कि अगर रूस के साथ डील नहीं होती है तो वह रूस से व्यापार करने वाले और देशों पर भी ऐसे टैरिफ या कड़े प्रतिबंध लगा सकते हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि आने वाले हफ्तों में “बहुत बड़े नतीजे” देखने को मिल सकते हैं।

गौरतलब है कि अब तक अमेरिका ने रूस से तेल खरीदने वाले दूसरे बड़े देशों जैसे चीन पर ऐसी पाबंदियां नहीं लगाई हैं।

SRC- IndiaToday


भारत का सख्त जवाब

इस साल अगस्त में ही ट्रंप ने भारत से आने वाले सामान पर 25% का अतिरिक्त शुल्क लगाया था, जिससे कुल टैरिफ 50% हो गया।

भारतीय अधिकारियों ने इन “सेकेंडरी टैरिफ” को अनुचित और अन्यायपूर्ण करार दिया है। उनका कहना है कि अगर शांति वार्ता में प्रगति होती है तो ऐसे बढ़े हुए शुल्क की ज़रूरत नहीं पड़ेगी।

भारत ने साफ कहा कि वह अपने राष्ट्रीय हित की रक्षा के लिए हर कदम उठाएगा और इस कदम को “बेहद दुर्भाग्यपूर्ण” बताया।

Also Read एशिया कप 2025: मुजीब और ग़ज़नफ़र की वापसी, फुल स्ट्रेंथ स्क्वॉड के साथ उतरेगा अफगानिस्तान


पीएम मोदी का बयान: “आत्मनिर्भर भारत ही जवाब है”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अहमदाबाद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा:

“कितना भी दबाव आए, हम अपनी ताकत बढ़ाते रहेंगे। आज आत्मनिर्भर भारत अभियान को गुजरात से बहुत ऊर्जा मिल रही है और इसके पीछे दो दशकों की मेहनत है।”


Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment